गुना : देश में नाम रोशन कर रहीं प्रदेश की बेटियां: जाटव

गुना : देश में नाम रोशन कर रहीं प्रदेश की बेटियां: जाटव


गुना, 22 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश की बेटियां दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं। प्रदेश की बेटियां आन बान और शान हैं। बच्चियों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी का लाभ दिया जा रहा है। ‘’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है, इस कारण बेटियां समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है आज हमारे गुना जिले की दो बेटियां कु. पलक कुशवाह ने बाघा बॉर्डर जाकर हमारे जिले का नाम रोशन किया है। इसी तरह जमुना केवट ने जूडो में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

यह बात गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने कही। जाटव गुरुवार को मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा के अंतर्गतमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राही तथा उनके अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रीतम वाटिका में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।

लाड़ली लक्ष्मी से हुई लिंगानुपात में वृद्धि

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महिला बाल विकास विभाग गुना द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों व अभिभावकों के साथ संवाद रखा गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से हमारे प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के शुभारंभ में सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय ने कहा कि लाड़ली एवं उनके अभिभावकों के साथ जनप्रतिनिधियों का संवाद कराया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

लड़ली लक्ष्मियों को 1.18 लाख के आश्वासन पत्र प्रदान किए

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेंद्र सिंह जादौन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आरबी गोयल सहायक संचालक द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड-19 बाल सेवा योजना, स्पॉसररशिप योजना एवं पोक्सो एक्ट के प्रावधान की जानकारी दी। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को 1.18 लाख का आश्वासन पत्र दिया गया। साथ ही केवल एक बालिका पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपत्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कनिका लोधा, लक्ष्मी जाटव, निधि साहू, अनुश्री श्रीवास्तव, नित्या बाल्मिक तथा कनक शर्मा को लाड़ली प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। एकल लाड़ली बालिका के लिए धरा श्रीवास्तव, उर्वशी अहिरवार को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story