मध्यप्रदेश मात्स्यिकी कार्यशाला-2022 इंदौर में 24 सितम्बर को

मध्यप्रदेश मात्स्यिकी कार्यशाला-2022 इंदौर में 24 सितम्बर को


भोपाल, 22 सितंबर (हि.स.)। मत्स्योद्योग विभाग की एक दिवसीय मध्यप्रदेश मात्स्यिकी कार्यशाला-2022'' इंदौर में ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में 24 सितम्बर को प्रात: 9:30 से होगी। इसमें मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट, देश के विभिन्न प्रदेशों के मछली-पालन विभाग के संचालक और केन्द्रीय मात्स्यिकी से संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने गुरुवार को बताया कि कार्यशाला में मत्स्य-पालन के क्षेत्र में मार्केटिंग, ब्रांडिंग, निर्यात, मीठे पानी के क्षेत्र में मत्स्य-पालन को बढ़ावा देने, विविध मत्स्य-पालन प्रजाति के संरक्षण, नवीनतम तकनीकी का उपयोग, जलाशयों में उत्पादन बढ़ाने और मछुआ कल्याण की बेस्ट प्रेक्टिसेस पर चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ डा. मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story