राजगढ़ः किसानों ने खाद की मांग को लेकर हाईवे पर लगाया जाम

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः किसानों ने खाद की मांग को लेकर हाईवे पर लगाया जाम


- एसडीएम ने पहुंचकर बंटवाए टोकन

राजगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में रबी फसल की बोवनी के साथ ही राज्य में यूरिया खाद की मांग लगातार बढ़ने लगी है। एक तरफ राज्य सरकार खाद का पर्याप्त व्यवस्था होने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ खाद के लिए किसान परेशान होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले में सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को खीमाखेड़ी केंद्र पर किसानों को खाद नहीं मिला तो उन्होंने हाईवे जाम कर दिया था। बाद में एसडीएम जूही गर्ग ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया व आगे के लिए टोकन बंटवाए।

रबी की फसल के रूप में किसानों द्वारा इन दिनों गेहूं, चना, सरसो, मसूर व धनिया आदि की बोवनी कर दी है। अब गेहूं की उपज में सर्वाधिक रूप से यूरिया खाद की जरूरत लग रही है। जरूरत के मुताबिक किसान खाद लेने के लिए राजगढ़-ब्यावरा के बीच में स्थित खीमाखेड़ी केंद्र पर पहुंचे थे। जहां किसान खाद के लिए लाइन में लगकर सुबह से ही अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दोपहर में देखते ही देखते खाद खत्म हो गया। इसके बाद किसान हंगामा करने लगे। आक्रोषित किसानों ने जयपुर-जबलपुर हाईवे पर चककाजाम कर दिया। उन्होंने सड़क पर वाहनों को रोकते हुए आवागमन बंद कर दिया, जिसके कारण दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर राजगढ़ एसडीएम जूही गर्ग तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने किसानों से बात करते हुए उन्हें समझाया व जाम खुलवाया और यातायात बहाल करवाया।

एसडीएम ने मौके पर खाद के टोकन बंटवाए। डबल लाक केंद्र व मौके पर मौजूद निजी वितरण केंद्रों के काउंटर संचालकों से भी किसानों को टोकन दिलवाए गए। किसानों को आश्वस्त किया कि जब भी खाद आएगा, आपको ही सबसे पहले दिया जाएगा।

लगातार खाद संकट व किसानों के विरोध को लेकर राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर ने आरोप लगाए कि खाद का टोटा बना हुआ है और प्रशासन पर्याप्त खाद होने का झूंठा दावा करने से पीछे नहीं है। हर दिन यह झूठ प्रसारित किया जा रहा है कि जिले में पर्याप्त खाद है। खाद का संकट नहीं है। यदि पर्याप्त खाद है तो फिर किसानों को दे क्यों नहीं रहे हो। सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में बुरी तरह फेल हो रही है।

एसडीएम जूही गर्ग ने बताया कि खाद खत्म होने के चलते किसानों ने जाम लगाया था, लेकिन किसानों को समझाइश के बाद जाम खुल गया था। किसानों को टोकन बंटवाए हैं। खाद आने पर सबसे पहले उन्हें ही खाद उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story