मप्रः मुख्यमंत्री ने डॉ. हरिसिंह गौर की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री ने डॉ. हरिसिंह गौर की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया


भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में गौर समाधि स्थल और म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर नमन किया। केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी समाधि स्थल पर पुष्प-चक्र अर्पित किये।

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं विशिष्टजन उपस्थित थे।

डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल ने डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने आज डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में डॉ. गौर जयंती पर 29 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया। यह भवन विज्ञान के तकनीकी उपकरणों के रख-रखाव में उपयोगी साबित होगा। केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायकगण सहित जन-प्रतिनिधि और विशिष्टजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story