मुख्यमंत्री चौहान ने राधा स्वामी सत्संग संस्था के पदाधिकारियों के साथ लगाए पौधे
भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राधा स्वामी सत्संग संस्था (ब्यास) भोपाल के पदाधिकारियों जगदीश कुमार बसंतानी और राकेश ग्रोवर के साथ श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क (वॉटर विजन पार्क) में बरगद, आम और कचनार के पौधे लगाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के साथ चेतन यादव और मुरैना जिले के सबलगढ़ के उपेन्द्र ने भी अपनी जन्म-वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। इसके अलावा महावीर शर्मा, जितेन्द्र शर्मा और अमित राठौर भी पौधारोपण में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।