मंदसौर: व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रुपए मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रुपए मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार


मंदसौर 22 नवम्बर (हि.स.)। व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करके रुपये मांगने वाले 5 हजार रुपए के मुख्य इनामी बदमाश को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के दो आरोपियों सहित बाल अपचारी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को शहर के व्यापारी ने स्वयं के साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका नंबर 10 के पास गांव बसाड़ थाना प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी आरोपी रियान उर्फ रिहान उर्फ राजा पिता अबरार शेख (21) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरोह में सभी लोगों के काम अलग- अलग होते हैं। आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना प्रतापगढ़ में भी की गई। मामले में आरोपियों ने 2 लाख रुपए की अवैध वसूली की, इसको लेकर थाना प्रतापगढ़ कोतवाली में भी गिरोह के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। अन्य दो आरोपियों व एक बाल अपचारी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है।

पांच हजार का ईनामी बदमाश

आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साथियों के साथ गिरोह चलाता है। इसमें प्ले स्टोर से बिलूड गे डेटिंग एप द्वारा अपनी पास की लोकेशन के लोगों को तलाश करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति का आकलन कर उन्हें एकांत स्थान तथा जंगल आदि स्थानों पर ले जाकर उनके साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य करके उनकी वीडियो मोबाइल में बना लेते हैं और उनकी छवि को धूमिल करने की धमकी देकर अवैध तरीके से रुपए वसूलते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

Share this story