मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए पौधे

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए पौधे


- भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के सदस्यों ने भी किया पौध-रोपण

भोपाल, 23 नवम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में खिरनी, करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए। कम्पनी सेक्रेटरी का कोर्स कराने वाली संस्था भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (आई.सी.एस.आई.) के अध्यक्ष सी.एस. विवेक नायक सहित सी.एस. योगेश खाकरे, पी.के. राय, अमित जैन, अवधेश पाराशर, प्रणय पटेल, प्रवेश धवन, अरविंद तिवारी तथा मनीष पाटीदार पौध-रोपण में शामिल हुए।

भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान द्वारा वन महोत्सव, रक्तदान शिविर, कॅरियर जागरूकता और स्वच्छता संबंधी अभियान संचालित किए जाते हैं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आकाशवाणी भोपाल के समाचार संपादक संजीव शर्मा ने भी अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story