भोपालः जिले में वर्षा से हालात सामान्य, जिला प्रशासन अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः जिले में वर्षा से हालात सामान्य, जिला प्रशासन अलर्ट


भोपाल, 16 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश से स्थिति नियंत्रण में है और कलेक्टर सहित प्रशासन-पुलिस तथा नगर निगम लगातार अलर्ट मोड में है।

जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि 15 अगस्त को कलियासोत डैम के 13 गेट खोले जाने के कारण दाम खेड़ा की निचली बस्ती एवं समरधा टोला में घरों में पानी घुस गया था। इसके कारण दाम खेड़ा के कलियासोत नदी के किनारे बसे झुग्गी झोपड़ी में से 20 परिवारों को शासकीय दाम खेड़ा स्कूल में रुकवाया गया एवं नगर निगम द्वारा भोजन वितरण किया गया।

इसी प्रकार समरधा टोला में नदी का पानी बढ़ जाने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर जाने की आशंका के दृष्टिगत लगभग 50 परिवारों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रुकवाया गया। इसके साथ ही भोजन वितरण भी कराया गया। बैरसिया तहसील में बीमार 12 वर्षीय कुमारी लक्ष्मी यादव पुत्री इंदर सिंह यादव निवासी ग्राम हिंगोनी पटवारी हल्का 74 के घर का दो गांव के बीच रास्ता बंद हो जाने से बच्ची को बोट से निकल कर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

भोपाल जिले में अब तक 1110.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, औसत 1052 के आंकड़े से ज्यादा बारिश

भोपाल जिले में मंगलवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 1110.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। भोपाल जिले की औसत वर्षा 1052.9 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 16 अगस्त को बैरागढ़ में 123.7 मि.मी, बैरसिया में 110.1 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 125.6 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । जिले में 1 जून से 16 अगस्त 2022 तक 1110.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 1274.9 मि.मी, बैरसिया में 939.8 तथा कोलार में 1116.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story