मप्र: संत रविदास योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित
भोपाल, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, भोपाल द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना संचालित है। योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र आवेदक जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है वे आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत विनिर्माण इकाई के लिए 01 लाख से 50 लाख तक परियोजना लागत तथा सेवा सर्विस इकाई व्यवसाय हेतु 01 लाख से अधिकतम 25 लाख रुपये तक परियोजना लागत होगी। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत स्वरोजगार के लिये राशि 10 हजार से 01 लाख रुपये तक होगी। आवेदक एम.पी.ऑनलाइन पर बेवसाइट samast.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, भोपाल में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, भोपाल से संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

