मप्र विस चुनावः 96 वर्षीय रमाकांत तारे ने अपने घर से डाला वोट
- 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर वोट डलवाने पहुंचे मतदान दल
ग्वालियर, 10 नवंबर (हि.स.)। जीवन के 96 बसंत देख चुके रमाकांत तारे ने यूं तो कई बार अपने मताधिकार का उपयोग किया, लेकिन पहले हर बार मतदान केन्द्र पर जाकर वोट डाले। इस बार उन्हें थोड़ी चिंता थी कि अगर किसी का सहारा नहीं मिला तो कैसे वोट डालेंगे। उनके इस असमंजस को भारत निर्वाचन आयोग ने दूर कर दिया। शुक्रवार को मतदान दल लेले साहब के बगीचे के समीप स्थित उनके घर पहुँचा और विधिवत बूथ बना दिया। फिर क्या रमाकांत ने खुशी-खुशी वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
इसी तरह बिजली घर के सामने गोल पहाड़िया निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी बी का वोट डलवाने मतदान दल उनके घर पहुँचा। वोट डालने के बाद छोटी बी की खुशी देखते ही बनी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत पागनबीसी मतदान केन्द्र के नजदीक निवासरत 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुर्गा बाई ने भी अपने घर पर ही वोट डाला। इसी प्रकार 85 वर्षीय सरस्वती देवी व सरला देवी, दिव्यांग युवक कृष्णकांत व सेवाराम के घर पर जाकर मतदान दल ने वोट डलवाए।
बुजुर्गों व दिव्यांगों के घर पर मतदान दल लेकर पहुँचीं सेक्टर अधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त संध्या सिंह बताती हैं कि जब बुजुर्गों को पता चला कि वोट डलवाने सरकारी मुलाजिम उनके घर आए हैं तो उनकी ऊर्जा व उमंग देखते ही बनी। वोट डालने के बाद सभी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति धन्यवाद जताया।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले के भी सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उन बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्होंने घर पर ही वोट डालने की सहमति दी है।
संयुक्त कलेक्टर एवं डाक मत पत्र प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जिले में 3275 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही वोट डालने की सहमति दी है। इनमें कुल 2562 बुजुर्ग एवं 713 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर व 13 नवम्बर को भी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।