मप्रः बड़वानी जिले के इस स्कूल के 85 छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा, सभी फेल
बड़वानी, 28 अप्रैल (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के खेतिया क्षेत्र में महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश के सीमावती दूरस्थ गांव मलफा में सभी विद्यार्थियों के अनुत्तीर्ण होने की विस्तृत समीक्षा और जांच की जा रही है। विद्यालय में पदस्थ 13 शिक्षकों में से पांच विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं शिक्षकों की थी, लेकिन उसके बाद भी परिणाम शून्य रहा। उक्त स्कूल में कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा के 300 विद्यार्थी दर्ज हैं। यहां 13 शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें आठ स्थायी और पांच अतिथि विद्धान हैं।
दरअसल, उक्त स्कूल में कक्षा 12वीं में कला और विज्ञान संकाय में दर्ज 89 में से 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी अनुत्तीर्ण रहे। इसे लेकर गांव में रोष है। पालकों ने शिक्षकों पर पढ़ाई नहीं कराने और स्कूल नहीं आने जैसे आरोप लगाए हैं। पालकों का कहना है कि विद्यार्थियों ने यहां से परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी थी। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को स्कूल की अनियमितता की शिकायत करते हुए संपूर्ण स्टाफ के विरुद्ध जांच व कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल में पढ़ाई होती ही नहीं। कक्षा 12 वीं को पढ़ाने के लिए सभी विषयों के शिक्षक हैं। इनमें से पांच अतिथि विद्वान हैं।
अभिभावक रविंद्र पाटिल एवं जितेंद्र पाटिल का कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, पर पढ़ाई नहीं होती है। शिक्षक हर दिन कोई बहाना ढूंढते हैं। कभी कहते हैं कि बीमार हैं, कभी चश्मा भूल गए, कभी सिर दर्द है। इससे हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य आलोक सिसोदिया का कहना है कि ऐसे परिणाम क्यों आए, हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। वहीं स्कूल के कक्षा 12वीं के रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए माध्ममिक शिक्षा मंडल को आवेदन भेजेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी शिला चौहान का कहना है कि उक्त स्कूल के शून्य परीक्षा परिणाम को लेकर समीक्षा और जांच करेंगे। शिक्षकों ने क्या पढ़ाया, इसकी जांच करेंगे। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम आगराखुर्द के हाईस्कूल में दसवीं के 11 में से 10 विद्यार्थी फेल, एक को पूरक
इसी तरह का मामला देवास जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र उदयनगर के समीप ग्राम आगराखुर्द के हाईस्कूल में भी सामने आया है। कक्षा दसवीं में कुल 13 विद्यार्थी दर्ज हैं, इनमें से 11 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10 विद्यार्थी फेल हो गए जबकि एक को पूरक मिली है। इस स्कूल को वर्ष 2018 में मिडिल स्कूल से हाईस्कूल में उन्नत किया गया था। इसके बाद यहां कई नियमित शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ तो हुए लेकिन कुछ माह में तबादले करवाकर दूसरी जगह चले गए, कुछ अटैचमेंट करवाकर इधर-उधर काम करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।