अनूपपुर: रेलवे पैनल रूम से 34 बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर: रेलवे पैनल रूम से 34 बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रेलवे पैनल रूम से 34 बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर: रेलवे पैनल रूम से 34 बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार


बैटरी तोड़ कर कबाडिय़ों वा बैटरी दुकान को बेचा गया था रांगा, आरपीएफ ने किया जब्त

अनूपपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से पुराने रेलवे पैनल रूम से 32 नग बैटरी चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 7 आरोपियों 26 वर्षीय रवि डोमार पुत्र मोहन डोमार, सुजीत हरिजन पुत्र सुभाष हरिजन उम्र 26, तीरथ प्रसाद पुत्र दयाराम राजे उम्र 27 वर्ष, 26 वर्षीय विनोद गायकवाड़ पुत्र अंकुश गायकवाड़ एवं 19 वर्षीय सतीश डोमार पुत्र रमेश डोमार सभी निवासी वार्ड क्रमांक 2 अनूपपुर एवं 34 वर्षीय मो. ईसहाक अंसारी पिता लतीफ अंसारी निवासी मस्जिद रोड़, 39 वर्षीय मो. शफी अफतारी पुत्र साईद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं वार्ड क्रमांक 4 में संचालित कबाड़ की दुकान से सिंकू गुप्ता फरार हो गया था, जिसे रेलवे पुलिस ने 4 जुलाई को पकड़ते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 3 (अ) रेल संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों ने सभी बैटरी को तोडक़र निकाले गए रांगा को बैटरी की दुकान एवं कबाड़ी को बेचा गया था, जिस पर पुलिस ने टूटे हुए बैटरी का कवर सहित रांगा जप्ते किया है।

जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा रेल सुरक्षा बल अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई कि सिग्नल विभाग की रिलीज बैटरी जिसे रेलवे स्टेशन के पुराने पैनल रूम के बगल से रखा गया था चोरी हो गया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर ने मामले की जांच कर 8 आरोपितों को पकड़ा जिसमें 5 चोरी के आरोपित जिनमें रवि डोमार, सुजीत हरिजन, तीरथ प्रसाद राजे, विनोद गायकवाड़ एवं सतीश डोमार ने मिलकर बैटरी चोरी की थी, जिन्हे पकड़ते हुए पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उक्त 32 नग बैटरी की चोरी कर पटौराटोला स्थित नाला के पास झाडिय़ों में तोडक़र उसके अंदर से निकला रांगा कल्लू बैटरी की दुकान एवं सिंकू कबाड़ी के पास बेचना बताया, जिस पर रेलवे पुलिस ने बैटरी दुकान पहुंचकर दुकान से 115 किलो रांगा जप्तत करते हुए ईसहाक अंसारी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ में बताया कि लोगो द्वारा कुछ दिन पूर्व उसे 95 किलो रांगा बेचा था, जिसे उसने शहडोल स्थित एक ऑटोबाइल में बेचा था, जिस पर पुलिस ने ऑटोबाइल दुकान से 95 किलो रांगा जप्तब कर मो. शफी अफतारी पुत्र साईद अहमद को गिरफ्तार किया।

सिंकू कबाड़ी मौके से फरार

रेलवे पैनल रूप में रखी 32 नग बैटरी चोरी के मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं बैटरी तोडक़र रांगा खरीदने वाले सिंकू गुप्ता मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई और 4 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से रांगा जब्त करते हुए कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story