78 बच्चों ने योग रूचि विजयजी म.सा. के सानिध्य में की अष्टप्रकारी पूजा

WhatsApp Channel Join Now
78 बच्चों ने योग रूचि विजयजी म.सा. के सानिध्य में की अष्टप्रकारी पूजा


मन्दसौर, 28 जुलाई (हि.स.)। नईआबादी स्थित आराधना भवन में चातुर्मास हेतु पन्यास प्रवर श्री योग रूचि विजयजी म.सा. विराज रहे है। चातुर्मास के दिनों में उनकी पावन प्रेरणा व निश्रा में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक प्रवचन हो रहे है। प्रति रविवार प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में रविवार को संतश्री की पावन निश्रा में श्री संघ से जुड़े परिवारों के 78 बच्चों ने प्रभु पार्श्वनाथजी की अष्टप्रकारी पूजा की पूरी विधि सिखी। बच्चों ने पूजा के बस्तों में पूरे डेढ़ घण्टे तक बैठकर अष्टप्रकारी पूजा कैसे की जाये इसका पूरा ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर संतश्री ने बच्चों को इस पूजा का महत्व भी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story