जबलपुर में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से
जबलपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताएं आज (सोमवार) से जबलपुर में शुरू हो रही है। तीन चरणों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा शहडोल एवं सागर संभाग तथा जनजाति कार्य विभाग की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग के बालक तथा बालिकाएं भाग लेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक तलवारबाजी एवं रोड साइक्लिंग की स्पर्धा होगी। तलवारबाजी रानीताल स्थित खेल परिसर बेडमिन्टन हॉल में तथा रोड साइक्लिंग की स्पर्धा खजरी-खिरिया बायपास रोड पर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 03 नवम्बर से 07 नवम्बर तक बॉक्सिंग की स्पर्धा तथा तृतीय चरण में 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक योग ओलम्पियाड की स्पर्धा होगी। ये दोनों स्पर्धाएं पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में आयोजित की जायेंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज दोपहर 3 बजे से रानीताल खेल परिसर में प्रारंभ होगा, वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह 18 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से रानीताल खेल परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।