मप्र विस चुनावः ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक 67.24 प्रतिशत मतदान का अनुमान
ग्वालियर, 17 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शुक्रवार को ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में मतदान का प्रतिशत 67.24 के लगभग रहने का अनुमान है। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में कमी-बढ़ोतरी संभव है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 73.08 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर का कुल मतदान का प्रतिशत 65.23, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में लगभग 57.84 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में कुल अनुमानित मतदान का प्रतिशत लगभग 63.77 रहा है।
इसी प्रकार प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार में कुल मतदान लगभग 74.93 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में मतदान का प्रतिशत लगभग 72.46 रहने का अनुमान है।
शाम छह बजे तक ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में कुल 73.08 फीसदी मतदान रहा, जिसमें 74.43 फीसदी पुरुष और 73.08 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ग्वालियर शहर में कुल 65.23 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 66.11 फीसदी पुरुष और 61.64 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। ग्वालियर पूर्व में 57.84 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 59.06 फीसदी पुरुष और 56.47 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। ग्वालियर दक्षिण क्षेत्र में 63.77 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 66.25 फीसदी पुरुष और 61.10 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं। भितरवार में 74.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें 76.77 फीसदी पुरुष और 72.84 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। वहीं, डबरा में 72.46 मतदान रहा, जिसमें 74.92 फीसदी पुरुषों और 69.72 फीसदी मतदान महिलाओं ने किया।
शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने माना आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये जिलेवासियों, राजनैतिक दलों व सभी अभ्यर्थियों, मतदाताओं के प्रति आभार माना है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।