मंदसौर: 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट में जिले के 6 विद्यार्थी

मंदसौर: 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट में जिले के 6 विद्यार्थी


मंदसौर, 25 मई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसमें मंदसौर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है।

12वीं के परीक्षा परिणाम में एन एस सिंघवी स्कूल के गणित संकाय की छात्रा अंजलि पुत्री राजेंद्र गुप्ता ने 484 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं, सीतामऊ पब्लिक स्कूल के गणित संकाय की छात्रा मिस्टी पुत्री गोपाल सोनी ने 480 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि दिगंबर जैन कन्या विद्यालय की छात्रा नंदिनी पुत्री मुकेश बैरागी ने वाणिज्य संकाय में 470 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि प्रदेश में मंदसौर जिला 12वें स्थान पर है। खास बात यह है कि इस बार छात्राओं ने भी बाजी मारी है। जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.93 फीसदी रहा जबकि 10वी का परीक्षा परिणाम 66.97 फीसदी रहा।

जिले की अंजली गुप्ता, मिस्टी सोनी और नंदिनी बैरागी ने 12वीं में मेरिट सूची में स्थान बनाया है। जबकि दसवीं की मेरिट सूची में महिमा महेश्वरी हिमानी पाटीदार और वैदिक वेद ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया है।

जिला में हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 14269 विद्यार्थियों में से 13954 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 5306 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए वही 2637 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान हासिल किया 141 विद्यार्थी श्रेणी में पास हुए साथी 1952 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि 3917 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

जिले में हाई स्कूल की परीक्षा की परीक्षा में 14 हजार 139 विद्यार्थियों में से 14 हजार 041 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 6 हजार 249 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए वही 3 हजार 118 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान हासिल किया 37 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए साथ ही 1530 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है जबकि 3107 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

10वीं के परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या हाई स्कूल बूढ़ा की छात्रा महिमा पिता पवन माहेश्वरी ने 489 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही वही इंडियन पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ की छात्रा हिमानी पिता रामविलास पाटीदार 485 अंकों और सत्यम पब्लिक स्कूल बरखेड़ा लोया का छात्र वैदिक पिता कृष्ण गोपाल वेद 485 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story