लोकसभा चुनावः मप्र की 6 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनावः मप्र की 6 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः मप्र की 6 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 40.21 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 37.57 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 37.89 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 40.83 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 31.85 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 45.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया था। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रदेश के कई शहरों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया है। अनेक स्थानों पर दूल्हा-दुल्हन विवाह से पहले, बरात से पहले एवं बाद भी वोट डालते पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोटिंग के दौरान छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं। खजुराहो में मतदान देर से शुरू होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई। उधर, दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पोलिंग टीम को फटकार लगा दी। इधर, नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे दी। रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

दमोह लोकसभा क्षेत्र के रहली पुलिस सेक्टर मोबाइल क्रमांक 24 में तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को काछी पिपरिया मतदान केन्द्र पर हार्ट अटैक आ गया है। पुलिस आरक्षक 952 सुधीर गोस्वामी द्वारा सीपीआर दिया गया, जिससे कोई भी अनहोनी नहीं हो पाई। सीपीआर उपरांत तुरंत सेक्टर मोबाइल 24 से थाना प्रभारी रहली को अवगत कराया गया और उनके निर्देशानुसार उपचार वास्ते रहली स्वास्थ केन्द्र रवाना किया गया।

दमोह के पथरिया विधानसभा में मतदान केंद्र 168 सेक्टर क्रमांक 18 में मतदान के लिए दूल्हा एवं उनके परिजन बारात जाने से पूर्व मतदान के लिए उपस्थित हुए। वहीं, पुरानी इटारसी निवासी कृतिका महतो विवाह की रस्में पूरी होने के बाद अपने पति नीरज के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 161 पुत्री शाला स्कूल केंद्र पर मतदान करने पहुंची। इसके बाद मायके से उनकी विदाई की गई। सीएमओ ऋतु मेहरा ने वर-वधु को उपहार देकर मुंह मीठा कराया। टीकमगढ़ लोक सभा चुनाव में मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। निवाड़ी के वीर सागर गांव के राहुल यादव ने अपनी बरात में जाने से पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया व मतदान किया। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला।

हिन्दुस्थान समाचार /मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story