लोकसभा चुनावः दूसरे चरण में मप्र की 6 सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान, पिछली बार से नौ प्रतिशत कम
भोपाल 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की छह संसदीय क्षेत्रों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ, लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे दिन शनिवार को फाइनल मतदान प्रतिशत जारी किया।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में प्रदेश की उक्त छह लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन छह सीटों पर औसत 67.77 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से इस बार करीब नौ फीसदी कम वोटिंग हुई है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के सभी छह संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 60 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 56.48 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 56.96 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 61.93 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 49.42 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 67.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 61.61 और महिलाओं का प्रतिशत 55.46 रहा।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम वोटिंग रीवा में 49.42 फीसदी हुई है। जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 11 फीसदी से भी कम है। साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखें तो रीवा में 18 फीसदी वोटिंग कम हुई है। वहीं सबसे ज्यादा 67.21 वोटिंग होशंगाबाद लोकसभा सीट पर हुई है। हालांकि, यह भी पिछले लोकसभा चुनाव से सात फीसदी कम है। पिछली बार यहां 74.19% वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव के मुकाबले भी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग 17 फीसदी कम हुई है। इसी तरह खजुराहो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर भी विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग करीब 12 फीसदी घटी है, जबकि भाजपा ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का नारा दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।