इंदौरः प्रिन्सेस स्टेट कॉलोनी के 57 भूखण्ड धारियों को दिलाया गया मौके पर कब्जा
इंदौर, 6 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर राजस्व प्रशासन के दल ने शनिवार प्रिन्सेस स्टेट कॉलोनी में प्लॉट मालिकों की सुनवाई की। अधिकारियों के दल ने आज लसूड़िया मोरी स्थित प्रिंसेस स्टेट कॉलोनी में भूखण्डधारियों एवं रहवासी संघ की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में 57 भूखण्ड धारियों को मौके पर कब्जा दिलाया गया।
कैम्प में संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान, एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर, अपर तहसीलदार कमलेश कुशवाह, विकास रघुवंशी एवं पटवारी उपस्थित थे। कैम्प में प्रिंसेस स्टेट कॉलोनी के रहवासी संघ, कॉलोनाईजर, भूखण्ड धारक उपस्थित थे। ऐसे सर्वे नंबर जिनमें विवाद नहीं है, उनमें नामांतरण की कार्रवाई चिन्हांकित कर प्रारंभ की गई। एसडीएम धनगर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कैम्प आयोजित करते हुए भूखण्ड धारियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।