मंदसौर: नियुद्ध गुरुकुल के 50 नियोद्धाओं ने खेल दक्षता को प्रमाणित किया

मंदसौर: नियुद्ध गुरुकुल के 50 नियोद्धाओं ने खेल दक्षता को प्रमाणित किया
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: नियुद्ध गुरुकुल के 50 नियोद्धाओं ने खेल दक्षता को प्रमाणित किया


मन्दसौर, 30 जनवरी (हि.स.)। नियुद्ध खेल के वर्ल्ड हेड क्वार्टर मंदसौर पर नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा सम्पन्न हुई। नूतन स्टेडियम परिसर में स्थित नियुद्ध हाल में आयोजित इस परीक्षा में सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के फाउंडर नियुद्धाचार्य डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।

नियुद्ध गुरूकुल द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में सभी बेल्ट स्कार्फ कक्षाओं के लिये 50 नियोद्धाओं द्वारा अपनी नियुद्ध खेल की दक्षताओं को प्रमाणित किया गया। उल्लेखनीय है कि अपना घर की 12 बालिकाओं द्वारा नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा में भाग लिया गया। परीक्षक के रूप में नियुद्ध गुरू प्रवीण भण्डारी, अजयसिंह चौहान, अभिरूची भंडारी, रजत राज श्रीवास्तव , अर्पण भंडारी, हिमांशु सिंह चंद्रावत, वंशिका श्रीवास्तव, हर्षिता सिसोदिया, दिव्या रैकवार, अपना घर की नियुद्ध गुरु कंकू, संजना, नीलम और पायल भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story