अनूपपुर: पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जब्त, आरोपित फरार

अनूपपुर: पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जब्त, आरोपित फरार
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जब्त, आरोपित फरार


अनूपपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के फुनगा चौकी पुलिस ने रविवार- सोमवार की रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है। आरोपित पिकअप पानी के बोतलों के बीच छिपा कर गांजा ले जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन में पानी (मिनरल वाटर) की बॉटल के बीच छिपा कर अवैध गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर ले जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीम को तैनात कर छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रख कर घेराबंदी करते हुए निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक ने वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के रास्ते फरार हो गए। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पानी की बोतलों के बीच 15 बोरे में कुल 478 किग्रा अवैध गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख 38 हजार 400 रुपये का बताई गई, जिसे जप्त करते हुए धारा 8/20बी एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। यह अवैध गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story