बुरहानपुरः सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव दांपत्य जीवन में बंधे 423 जोड़े
- उपकरण पाकर खुश हुए दिव्यांगजन
बुरहानपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत रविवार को रेणुका कृषि उपज मण्डी परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम तथा शनवारा स्थित सब्जी मण्डी में निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर भव्या मित्तल शामिल हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक कार्यक्रम में सहभागी जोड़ों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सुखमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उपसंचालक दुर्गेश दुबे सहित अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगर पालिक निगम के 34 व जनपद पंचायत बुरहानपुर के 100 जोड़ों का विवाह तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम के 199 व जनपद पंचायत बुरहानपुर के 90 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। इस प्रकार कुल 423 जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे।
दिव्यांगजनों को उपकरणों का किया वितरण
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुरहानपुर द्वारा भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में 10 एवं 11 जुलाई को आयोजित चिन्हांकन शिविर के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगजनो को उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में कलेक्टर भव्या मित्तल ने दिव्यांगजनों से चर्चा करते हुए उपकरण भेंट किये। शिविर में मोट्राइजड ट्राइसिकल 14, वैशाखी 23, कृत्रिम अंग 18, ब्रेल किट 7, श्रवण यंत्र 28, रोलेटर 4, स्मार्टफोन 7, सुगम्य केन 12, ट्राइसिकल 21, वाकिंग स्टिक 7 तथा व्हीलचेयर 14 इस प्रकार कुल 155 उपकरणों का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।