दतिया: मंदिर के सेवादारों को नशीला पदार्थ पिलाकर 400 साल पुरानी अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी
दतिया, 21 नवम्बर (हि.स.)। जिले के भांडेर अनुभाग अंतर्गत गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम भिटारी में स्थित सिद्ध स्थान मार की कुटी सरकार मंदिर से चोर सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात मंदिर में निवासरत सेवादारों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मंदिर में स्थापति लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति चोर चुरा ले गए, जबकि राम जी एवं अन्य मूर्तियां सुरक्षित बताई गई हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोंदन पुलिस ने जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार समूचे ग्राम भिटारी सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों के आस्था के केंद्र मार की कुटी सरकार मंदिर से सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब नौ बजे मंदिर के पुजारी ध्रुव दास, मंगल सिंह, आश्रम पर रुके संत रामानंद स्वामी जी, राधा कृष्ण के मंदिर का निर्माण कर रहे कारीगर दीपक त्यागी, अनिल कुलरिया एवं रामसिंह नेता को चोर द्वारा चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर राज मन्दिर में स्थित लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति चोर चुरा ले गए। साथ ही राधा कृष्ण के मंदिर का निर्माण कर रहे कारीगर दीपक त्यागी के निवास कमरे में से 185 सीसी पल्सर मोटरसाईकिल, ए.टी.एम. सहित नगदी दश पंद्रह हजार रुपए चोर चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी नित्य ब्रह्म मुहूर्त में कुटी सरकार मंदिर में सेवा करने वाले ग्रामीणों द्वारा ग्राम में दी। ग्रामीणों ने मंदिर पहुंच कर देखा कि मंदिर के पुजारी सहित 5 अन्य लोग भी वहां नशीले पदार्थ के सेवन से अचेत अवस्था में थे।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोमवार को सुबह एक बाहरी ब्यक्ति लगभग 45 वर्ष कुटी सरकार मंदिर पर आया था जो दिन भर मंदिर पर रहा और मंदिर पर रात्रि में शयन आरती होने के उपरांत उक्त व्यक्ति द्वारा चाय बनाकर मंदिर पर पुजारी सहित पांच अन्य को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे पुजारी सहित सभी अचेत हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी गोंदन पुलिस को दी। घटना की सूचना पर गोंदन थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच कर अचेत अवस्था में पुजारी तथा अन्य को उपचार हेतु इन्दरगढ़ अस्पताल भेज कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव सहित अन्य थानों की पुलिस ने भी मार की कुटी सरकार मंदिर पर पहुंच मामले की जांच की।
दूसरी वार हुई चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग सन् 1991 में भी मार की कुटी मंदिर से लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति चोरी हुई थी। जिसे ग्राम बागुर्दन का चोर चोरी कर ले गया था।
भिटारी सहित अंचल में शोक व्याप्त
कुटी सरकार मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना की सूचना प्रातः काल जैसे ही अंचल में ग्रामीणों को लगी। कुटी सरकार में आस्था रखने वालों का हुजूम यकायक कुटी सरकार प्रांगण में एकत्रित हो गया। जिसने भी घटना की सुनी वह शोक मग्न दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घटना से आक्रोषित श्रद्धालुओं ने इंदरगढ़ पण्डोखर मार्ग पर चक्का जाम लगा कर फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल की।
सीसी टीवी फुटेज आया सामने
घटना में मुख्य आरोपित का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार चोर दिन में भिटारी ग्राम के बस स्टैंड पर बाल कटवाने एवं मिस्ठान लेने आया था उस दौरान वह सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस का दावा शीघ्र होगा चोरी का खुलाशा
मार की कुटी सरकार मंदिर पर घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद चोरों का पुलिस द्वारा शीघ्र पता लगा कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।