पन्ना: विक्रमपुर के शासकीय स्कूल में दूषित भोजन करने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

पन्ना: विक्रमपुर के शासकीय स्कूल में दूषित भोजन करने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
पन्ना: विक्रमपुर के शासकीय स्कूल में दूषित भोजन करने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची


पन्ना, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक शाला में दूषित भोजन करने के बाद लगभग 40 बच्चे बीमार हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 बच्चों को भर्ती किया गया है। जिसमें तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मामला अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक शाला का है। जहां मंगलवार दोपहर को विद्यालय में बनने वाले मध्यान भोजन को खाने के बाद अचानक 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन एवं परिजनों द्वारा विद्यालय के बच्चों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 40 बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है, जबकि 3 की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 15 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

इस पूरे मामले पर परिजनों ने शासकीय माध्यमिक शाला पर लापरवाही के साथ कई गंभीर आरोप लगाएं। फिलहाल इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने बताया की विद्यालय में बच्चों ने जो भोजन किया है उसमें कुछ मिलावट थी जिससे बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने बताया कि भोजन से बदबू आ रही थी। इसके बाद आटे को चेक किया गया तो आटे में भी केमिकल की गंध आ रही थी। जिससे वह बीमार हुए हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story