ग्वालियरः अवैध उत्खनन में लिप्त 4 पनडुब्बियां नष्ट कराईं, एक ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः अवैध उत्खनन में लिप्त 4 पनडुब्बियां नष्ट कराईं, एक ट्रैक्टर जब्त


- खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज

ग्वालियर, 10 जनवरी (हि.स)। जिले में खनिज पदार्थों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई टीम ने शुक्रवार को डबरा व भितरवार तहसील के अंतर्गत ग्राम बेलगढ़ा , केथोदा , बाबूपुर मे सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध उत्खनन में लिप्त मिलीं 4 पनडुब्बी नष्ट की गईं। साथ ही एक ट्रैक्टर जब्त कर पिछोर थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया।

इस कार्रवाई को खनिज विभाग की टीम एवं पुलिस ने अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण नियम 2022 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।

अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12000 किलोग्राम गुड़ लहान और अवैध मदिरा जब्त

जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि भितरवार क्षेत्र में, चकमियापुर, गोलपुरा, गोहिंदा क्षेत्र में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 12000 किलो गुड लहान, 80 लीटर हाथभट्ठी मदिरा जब्त की गई । उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 1216000 रु.(बारह लाख सोलह हजार रुपए) है।

आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।इस कार्रवाई में विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी रविशंकर यादव, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी , सुचि जैन तथा तथा मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर,आरक्षक सुनील सिंह,आकाश माहौर, पुष्पेंद ,राघवेन्द्र भदोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story