जबलपुरः रक्तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए 392 यूनिट रक्त संग्रहण

जबलपुरः रक्तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए 392 यूनिट रक्त संग्रहण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः रक्तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए 392 यूनिट रक्त संग्रहण


जबलपुर, 5 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर के जिला अध्यक्ष दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता थैलेसीमिया एवं जरूरतमंद के लिए संत निरंकारी भवन गोल बाजार शहीद स्मारक के पास आयोजित इस रक्तदान शिविर में 392 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल विक्टोरिया, रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल व सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर में विशेष रूप से योगदान दिया। इस अवसवर पर सीएमएचओ संजय मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित, सुनील गर्ग, खुशबू नागपाल सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का संचालन नवनीत नागपाल द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story