कार से 37 लाख का गांजा जब्त दो सगे भाइयों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कार से 37 लाख का गांजा जब्त दो सगे भाइयों सहित     चार आरोपी गिरफ्तार


आगरमालवा, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में नशे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने नीमच-भोपाल राजमार्ग-41 कानड़ रोड से एक कार से 62 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त करने में सफलता हांसिल की है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 37 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आगरमालवा कोतवाली पुलिस को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कानड़ रोड पर घेराबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोका। वाहन रोकने के दौरान हुई घेराबंदी में कार का कांच क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। तलाशी के दौरान कार से 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजे के साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की गई एक चार पहिया वाहन कार क्रमांक एमपी-13-झेडएफ-5805 (जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) और तीन मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये) भी जब्त किए गए। वही गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान ईश्वर और दिलीप पिता रमेशदास (दोनो सगे भाई) निवासी मारुबर्डिया जिला आगरमालवा, विक्रम पिता इंदरसिंह, निवासी मारुबर्डिया आगरमालवा और तूफान पिता विक्रम, निवासी खजुरी चौपड़ा जिला आगरमालवा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गांजा तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क और इसकी सप्लाई चेन की गहन जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story