इंदौरः रोजगार मेले को मिली बड़ी सफलता, 346 दिव्यांगों को प्रतिष्ठित कंपनियों में दिलवाई गई नौकरी

इंदौरः रोजगार मेले को मिली बड़ी सफलता, 346 दिव्यांगों को प्रतिष्ठित कंपनियों में दिलवाई गई नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः रोजगार मेले को मिली बड़ी सफलता, 346 दिव्यांगों को प्रतिष्ठित कंपनियों में दिलवाई गई नौकरी


- दिव्यांगों को नौकरी संबंधी सुविधा के लिए पोर्टल किया गया लांच

इंदौर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर दिव्यांगजनों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिनव प्रयास करते हुए मंगलवार को विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले को बेहतर प्रतिसाद और बड़ी सफलता मिली है। मेले में 686 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से 356 दिव्यांगों का चयन निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए किया गया। साथ ही मेले में आये 155 दिव्यांगों ने उद्योग और व्यवसाय स्थापना के लिए रूचि जाहिर की। मौके पर ही इन्हें आवेदन देकर औपचारिकताएं पूरी करा कर शीघ्र ही लोन देने की कार्यवाही की जाएगी। दिव्यांगों की नौकरी संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए एक पोर्टल भी लॉच किया गया है।

मेले का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक गोलू शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अनिल भंडारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता बेक तिर्की सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

मेले में सांसद लालवानी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह अनूठा प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों के अनुसार दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। यह आयोजन समय की सबसे बड़ी जरूरत को पूरा कर रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों की उन्नति के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इसमें बड़ी सफलता भी मिली है। पहले दिव्यांगों को उनके मूलभूत अधिकार और सुविधाएं दिलवाई गई और अब उन्हें सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने मेला आयोजन के बारे में बताया कि दिव्यांगजनों को नौकरी दिलाने और उन्हें स्वरोजगार में मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कौशिश की जा रही है। पहले हमने कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की। अब दिव्यांग रोजगार मेला आयोजित किया। आज ही दिव्यांगों के लिए सशक्त नाम से एक रोजगार पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी देने वाली कंपनियों और जरूरतमंद दिव्यांगों के मध्य समन्वय स्थापित किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि मेले के माध्यम से पंजीयत सभी दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आज किये गये प्रयासों का निरंतर फॉलोअप भी किया जाएगा।

अतिथियों ने मेले के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने दिव्यांगजनों से चर्चा भी की। दिव्यांगजनों ने उनके लिए किये गए इस प्रयास की सराहना भी की। अतिथियों ने मेले में आये चयनित दिव्यांगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी। मेले में आयी पांच दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। इसी तरह व्हीलचेयर का वितरण भी किया गया। दिव्यांगों का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क उपचार किया गया। दिव्यांगों की यूआईडी तथा आधार कार्ड बनाने/संशोधन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई। इसमें 161 दिव्यांगों की यूआईडी तथा 40 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाये गए।

मेले में 50 से अधिक स्टाल लगाये गये थे। इन स्टालों पर निजी क्षेत्र की 75 से अधिक कंपनियों/संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बैठकर मेले में आये दिव्यांगों का साक्षात्कार लिया। पात्रता के अनुसार उनका चयन किया। मेले में आईपीएस, बंसल सहित अन्य विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने दिव्यांगों की मदद की, उनका पंजीयन किया, उनकी रूचि एवं पात्रता की जानकारी ली, साथ में उन्हें स्टाल तक लेकर गये। विद्यार्थियों की सराहनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story