अनूपपुर: चोरी के संदेह पर एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत का तीन ट्रक कोयला जप्त
अनूपपुर, 27 जून (हि.स.)। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का होने के संदेह में जब्त किया है। तीनों ट्रकों को थाने खड़ा कराते हुए धारा 379,41,1,4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि रामपुर खाड़ा खदान से तीन ट्रॅक में कोयला लोड होकर बिजुरी की ओर जा रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर वाहनों को राष्ट्री य राजमार्ग 43 मनमारी के समीप रोकते हुए वाहन चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेजों की मांग की गई। जिसमे टीपी में समय समाप्त एवं अन्य खामियां पाये जाने पर कोयला संदिग्ध व चोरी की कार्यवाही की गई। वाहन ट्रक हाईवा क्रमाक सीजी 12 बीएल 6250 जिसमें 40 टन कोयला भरा था। जिसका चालक 30 वर्षीय दिनेश विश्वकर्मा पुत्र राजकरण निवासी बामनी थाना चुरहट जिला सीधी, वाहन क्रमांक सीजी 12 बिल 6251 चालक 30 वर्षीय उपेंद्र कुमार निवासी मरदा जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश एवं वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएल 6240 में भी 40 टन कोयला पाया जिसके चालक 22 वर्षीय अमन नावेद पुत्र सूर्यनारायण केवट निवासी बहरी थाना चुरहट जिला सीधी के खिलाफ धारा 4,1, 4, एवं 379 आईपीसी में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जप्त किए गए ट्रक एवं कोयले की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है। इसे लेकर दिनभर थाने में सर गर्मी बनी रही। कार्यवाही में उप निरीक्षक डी.एस. बागड़ी, बृजेश पांडेय, विवेक पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।