आगरमालवाः चायना मांझा के 29 गट्टे जप्त, दुकानदार पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः चायना मांझा के 29 गट्टे जप्त, दुकानदार पर कार्रवाई


आगरमालवा, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में चायना डोर के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सुसनेर के पाँच पुलिया क्षैत्र में स्थित एक पंतग की दुकान के पीछे कबाड़ में रखी बिस्तर पेटी से चोरी छिपे रखा गया प्रतिबंधित चायना मांझा को जप्त कर दुकान संचालक जावेद मंसूरी को चायनीज मांझा बेचते हुए पकड़कर बीस हजार रूपये कीमत के 29 गट्टे जप्त कर दुकान संचालक पर प्रकरण दर्ज किया गया।

राजस्व व पुलिस प्रशासन द्वारा की इस कार्रवाई में एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार रामेश्वर दांगी, टीआई केशर राजपूत मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story