दतिया: पण्डोखर धाम में 28वें नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ 23 अप्रैल से
दतिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के दिव्य सान्निध्य में दतिया जिले के विश्वप्रसिद्ध तीर्थ पण्डोखर सरकार धाम में विशाल 28वां नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन अप्रैल में किया जायेगा। जिसमें एक हजार एक सौ आठ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की परंपरागत वर्षगांठ के अवसर पर 23 अप्रैल से 08 मई 2024 तक श्रीराम महायज्ञ एवं विशाल मेले का भव्य आयोजन संपन्न होगा। जिसकी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जो भी कमियां है। उन्हें पूरा करने के लिए सेवादारों को निर्देशित किया। श्रीराम महायज्ञ एवं विशाल मेले में देश - विदेश की अनेक विभूतियों और बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 23 अप्रैल से 08 मई तक रात्रि 8 बजे से रामलीला दिलीप सिंह राजावत द्वारा, 24 अप्रैल को जगदम्बा एंड ग्रुप दिल्ली, 25 अप्रैल को संगीत संध्या जीतू खरे बादल एंड ग्रुप दमोह, 26 अप्रैल को संगीत संध्या शरद शर्मा एंड ग्रुप मुंबई, 27 अप्रैल को भजन संध्या शहनाज अख्तर एंड ग्रुप, 28 अप्रैल को आल्हा गायन आल्हा समाग्री बहिन संजो बघेल एंड ग्रुप द्वारा, 29 अप्रैल को भजन संध्या अन्तराष्ट्रीय गायक लखबीर सिंह लख्खा, 30 अप्रैल को जय सिंह राजा एंड ग्रुप द्वारा, 01 मई से 05 मई तक अन्तराष्ट्रीय जादूगर आंचल जादूगर एंड ग्रुप द्वारा, 06 मई को आर्केस्ट्रा नाईट राजू मनचला एंड ग्रुप द्वारा, 07 मई को भजन संध्या पवन तिवारी एंड ग्रुप द्वारा, 08 मई को जबाबी कीर्तन राखी आजाद एंड लालमन ग्रुप उरई द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।
जबकि 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा का वृन्दावन धाम के परम रसिक पं अर्पिता चार्य महाराज द्वारा कथा श्रवण कराई जायेगी। वहीं 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक श्रीराम कथा कृष्ण प्रिया दीदी वृन्दावन धाम द्वारा भक्तों को कथा का अमृतपान कराया जायेगा। 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रवचन साध्वी पीताम्बरा दीदी वृन्दावन धाम उपस्थित रहेगी। यज्ञ के आचार्य उमाशंकर देवलिया के सानिध्य में 01 मई को पूर्ण आहूती एवं विशाल कन्या भोज महाप्रसाद भण्डारा के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा।
इस संबंध में पण्डोखर धाम के संस्थापक ट्रस्टी एवं गुरुशरण महाराज के शिष्य मुकेश गुप्ता सागर का कहना है कि 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ की भव्य मंगल कलश यात्रा पवित्र पुष्पावती नदी के तट से प्रारंभ होगी जो नगर परिक्रमा करते हुए यज्ञ प्रक्षेत्र में संपन्न होगी। 01 मई को श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं महाभंडारा प्रसादी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/राजू
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।