डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से बना मध्य प्रदेश का 25वाँ अभयारण्य

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से बना मध्य प्रदेश का 25वाँ अभयारण्य


डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से बना मध्य प्रदेश का 25वाँ अभयारण्य


भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में राज्य शासन ने सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को मध्य प्रदेश का 25वाँ अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी। यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा। साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला सुदृढ़ होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन मण्डल तहसील बंडा एवं शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर) आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story