ग्वालियरः कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 220 आवेदकों की हुई सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 220 आवेदकों की हुई सुनवाई


- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डबरा, भितरवार व ग्वालियर ग्रामीण के एसडीएम व जनपद पंचायतों के सीईओ भी जुड़े

ग्वालियर, 23 जुलाई (हि.स.)। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार मंगलवार को 220 आवेदकों की सुनवाई हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भितरवार, डबरा व ग्वालियर ग्रामीण के एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई से जुड़े। साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने जन-सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम डबरा व भितरवार से चर्चा कर उस क्षेत्र के लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही जमीन संबंधी अन्य प्रकरणों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में मदद की आस में पहुँचे अत्यंत जरूरतमंदों को कलेक्टर ने रेडक्रॉस से आर्थिक मदद दिलाई। साथ ही एक जरूरतमंद के लिये साइकिल का इंतजाम भी कराया।

जन-सुनवाई में पहुँचे 220 आवेदकों में से 131 आवेदन दर्ज किए गए। शेष आवेदन समय-सीमा में निराकृत करने के लिये सीधे ही संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपे गए। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं। मौके पर ही निराकृत होने योग्य आवेदनों का निराकरण कराया। साथ ही शेष आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story