छिंदवाड़ाः एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 2178 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

छिंदवाड़ाः एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 2178 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 2178 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा


छिन्दवाडा, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में 3322 परीक्षार्थियों में से 2178 परीक्षार्थी शामिल हुये।

छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम, सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य उमेश सातनकर और प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा अवधूत काले के साथ परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य विकासखंडों के परीक्षा केन्द्रों में भी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों ने जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मरकाम ने बताया कि विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में 37 और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में 62, हर्रई में 489, बिछुआ में 249, तामिया में 456, जुन्नारदेव में 284, परासिया में 69, मोहखेड में 54, पांढुर्णा में 87, सौंसर में 14, चौरई में 11 व अमरवाड़ा में 366 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story