20 हैक्टर चरनोई की जमीन को प्रशासन ने भूमाफियाओं से मुक्त करवाया

WhatsApp Channel Join Now
20 हैक्टर चरनोई की जमीन को प्रशासन ने भूमाफियाओं से मुक्त करवाया


20 हैक्टर चरनोई की जमीन को प्रशासन ने भूमाफियाओं से मुक्त करवाया


मन्दसौर, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुवासरा के किशोरपुरा गांव में 5 करोड़ की शासकीय चरनोई भूमि को शनिवार को प्रशासन की टीम ने मुक्त करवाया है। यहां तक कि भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर फसल की बोवनी कर दी थी।

बता दें कि सुवासरा तहसीलदार मोहित सीनम ने बताया कि किशोरपुरा गांव में श्रीकृष्ण गोशाला की 20 हेक्टर भूमि पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर इस भूमि पर सोयाबीन फसल की बोवनी कर दी थी। प्रशासन की टीम शनिवार को जेसीबी व दलबल के साथ मौके पर पहुंची और करवाई करते हुए 5 करोड़ की शासकीय चरनोई की भूमि को भुमाफियाओ के कब्जे से मुक्त करवाई गई। अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त करवाई भूमि पर गोशालाओं के गोवंश को चारवाने के लिए उपलब्ध करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story