सागरः 20 हेक्टेयर शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

WhatsApp Channel Join Now

- पटवारी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सागर, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश शासन के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश अनुसार जिले में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन की टीम द्वारा 20 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मामले में पटवारी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि मौजा अमारी रमगढ़ा तहसील मालथोन स्थित मप्र शासन की भूमि ख.नं. 15 रकवा 20 हेक्टेयर छोटाघास किये गये फर्जीवाड़े के संबंध में तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह द्वारा जाँच की गई। उन्होंने बताया कि सीताराम पुत्र मदनलाल यादव निवासी अमारी रमगढ़ा तह. खुरई को मौजा अमारी रमगढ़ा तहसील-मालथोन की भूमि पुराना ख.नं. 151/1 में रकवा 5.840 हेक्टेयर का पट्टा स्वीकृत हुआ था। बाद में वह भूमि म.प्र. शासन दर्ज कर दी गई थी। आरोपी रानी बेवा सीताराम नीलेश हेमन्त उर्फ अज्जू पुत्र सीताराम यादव निवासी अमारी रमगढ़ा के द्वारा अतिरिक्त ब्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 खुरई के व्यवहारवाद प्र.क. 1800 / 1996 में सीताराम पिता मदनलाल यादव को आठ वर्ष से लापता बताकर सीताराम पुत्र रामप्रसाद यादव नि, अमारी रमगढा ने अपने आप को मृत बताकर अपने वारसान रानी बेवा सीताराम नीलेश हेमन्त उर्फ अज्जू पुत्र सीताराम यादव निवासी अमारी रमगढा का नाम दर्ज कराया।

रानी बेवा सीताराम, नीलेश हेमन्त उर्फ अज्जू ना.बा. पुत्र सीताराम यादव नि. अमारी रमगढा के द्वारा एक फर्जी आदेश प्र. क.815-एक/2002 आदेश दिनांक 30.01.2002 तैयार कराकर अपील स्वीकार बताकर राजस्व अभिलेख में श्री प्रमोद गौड़ पटवारी से साठगाँठ कर यायालय व्यवहार न्यायालय 1740/अपील/2019-20 आदेश दिनांक 05.06.2021 डालकर खसरा के कालम नंबर 07 पर सीताराम पिता राम प्रसाद यादव जो वर्तमान में जीवित है उसके वारसान रानी बेवा सीताराम, नीलेश हेमन्त उर्फ अज्जू पुत्र सीताराम यादव निवासी अमारी रमगढा शासकीय पट्टेदार दर्ज कर दिया। उपरोक्त कारणों से हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करते हुये उपरोक्त फर्जीवाड़ा के मुख्य कर्णधार सीताराम पुत्र राम प्रसाद यादव एवं उसके वारसान रानी बेवा सीताराम, नीलेश हेमन्त उर्फ अज्जू पुत्र सीताराम यादव व प्रमोद गौड़ तत्कालीन पटवारी के विरुद्ध भ.दं.सं. 1860 की धारा 419,420,467,468,471 के तहत थाना मालथौन में अपराध क. 0130/2024 दिनांक 03.04.24 कायम कराया गया।

मप्र शासन की भूमि ख.नं. 15 रकवा 5.20हेक्टेयर, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.25 करोड है जो आरोपपियों के नाम दर्ज थी उसे पुनः म.प्र.शासन दर्ज करने की कार्यवाही कर आदेश पारित कर दिया गया है। पोर्टल पर शीघ्र आनलॉइन करा दिया जावेगा। मौके पर शासन का पुनः कब्जा करने हेतु राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story