अनूपपुर: वन परिक्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए रेत से भरे 2 ट्रैक्टर ट्राली जप्त
अनूपपुर, 1 मई (हि.स.)। अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से वन विभाग की टीम लगातार रात्रि गस्त कर रही है, जिससे वनो में अवैध गतविधियों पर रोक लगाई जा सके। वन परिक्षेत्र कोतमा के रात्रिकालीन गश्ती दल ने लतार सर्किल अंतर्गत बीट हरद से होकर गुजरने वाली गोहडारी नदी में राजस्व क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन कर जंगल के रास्ते परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड रेत पकड़ा है। ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ करने रेत परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज/टीपी नहीं पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड रेत सहित की जप्ती की कार्यवाही कर वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय कैम्पस में लाकर सुरक्षित खड़ा कराया गया।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र कोतमा टीम ने मंगलवार बुधवार कर रात्रि गस्त के दौरान लतार सर्किल के हरद बीट के गोहडारी नदी में राजस्व क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन कर जंगल के रास्ते परिवहन करते 2 ट्रैक्टर मय ट्राली को रोककर जांच की गई, इस दौरान ट्रैक्टर चालको से पूछताछ करने रेत परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज/टीपी नहीं पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रैक्टरों मय ट्राली में भरी रेत सहित जप्त किया गया। वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 2613 ट्राली चालक 21 वर्षीय अजय सिंह पुत्र हरि सिंह, वाहन मालिक हरि सिंह उपरोक्त दोनो निवासी पयारी नंबर एवं दूसरा वाहन न्यू सोल्ड वाहन चालक मोहन पुत्र रज्जु केवट निवासी ग्राम पयारी नंबर 1 व वाहन मालिक रमेश सिंह निवासी ग्राम दैखल को वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया गया।
कार्यवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा हरीश तिवारी, बीटगार्ड हरद कुशल मानिकपुरी, बीटगार्ड सकोला बिहारीलाल रजक, बीटगार्ड दैखल शंकरदीन द्विवेदी, बीटगार्ड चपानी अभिलाष सोनी, वन चौकी लतार आकाश सोनी एवं सुरक्षाश्रमिक राम सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।