सीधीः जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

सीधीः जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
सीधीः जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान


सीधी, 7 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा का लाभ लेते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए अपने घर पर रहकर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपादित की गई। मतदान दल दुर्गम परिस्थितियों में भी मतदाताओं के घर पहुंचे और उनके मताधिकार को सफल बनाया।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा ने रविवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के 42 बुजुर्ग और 02 दिव्यांग मतदाताओं, 77-सीधी में 33 बुजुर्ग मतदाताओं, 78-सिहावल में 73 बुजुर्ग और 04 दिव्यांग मतदाताओं तथा 82-धौहनी में 19 बुजुर्ग और 23 दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। इसके लिए चुरहट में 04, सीधी में 03, सिहावल में 05 तथा धौहनी में 08 रूट बनाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि घर से वोट डालने की सुविधा केवल उन मतदाताओं के लिए है जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक हो गई है या जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं तथा अपना वोट बूथ पर जाकर नहीं डाल सकते, इस हेतु मतदाता को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन करना था। आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाताओं को फार्म 12घ की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के 201 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के 44 बुजुर्ग और 02 दिव्यांग मतदाताओं, 77-सीधी में 34 बुजुर्ग मतदाताओं, 78-सिहावल में 74 बुजुर्ग और 05 दिव्यांग मतदाताओं तथा 82-धौहनी में 19 बुजुर्ग और 23 दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story