इंदौरः रोजगार/स्व-रोजगार मेले में 10 कंपनियों में 176 युवाओं को दिलायी गई नौकरी
- युवाओं और महिलाओं को व्यापार/उद्योग के लिये दिया गया 11 करोड़ रुपये का लोन
इंदौर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा निर्देशानुसार युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये आयोजित दो दिवसीय रोजगार/स्व-रोजगार मेले का शुक्रवार को समापन हुआ। मेले के दौरान जहां एक ओर युवाओं और महिलाओं को व्यापार और उद्योग स्थापना के लिये 11 करोड़ रुपये का लोन दिया गया, वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों में 176 युवाओं को नौकरी भी दिलायी गई। यह मेला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया।
जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश के सभागृह में दो दिवसीय स्व-रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसी तरह जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 504 हितग्राही द्वारा भाग लेते हुए पंजीयन कराया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 97 हितग्राहियों को कुल 927 लाख रूपये का हितलाभ बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही विभाग की अन्य योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 150 लाख का हितलाभ भी दिया गया। विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओ में 7 हितग्राहियों को 20 लाख रुपये की राशि भी दी गई।
उप संचालक मण्डलोई ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में आयोजित रोजगार मेले में कुल निजी क्षेत्र की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन्होंने साक्षात्कार लेकर 176 युवाओं/महिलाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया। उक्त रोजगार मेले में कुल 296 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। मेले का समापन समारोह अपर संचालक उद्योग एच.आर. मुझाल्दा, लघु उद्योग भारती के शिवनारायण शर्मा, पोलोग्रगाउण्ड औद्योगिक संगठन के धनंजय चिंचालकर, एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश के नवीन धुत की उपस्थिति में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।