रतलामः कैमरों से रखी जा रही है जिले के 15 चेक पोस्ट पर नजर

रतलामः कैमरों से रखी जा रही है जिले के 15 चेक पोस्ट पर नजर
WhatsApp Channel Join Now
रतलामः कैमरों से रखी जा रही है जिले के 15 चेक पोस्ट पर नजर


रतलाम 7 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत चौथे चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से चेक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देशन में शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में पांच कम्प्यूटर स्क्रीन पर सीमावर्ती चेक पोस्ट की हर गतिविधि देखी जाती है।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण पाठक ने बताया कि जिले में बनाए गए चेक पोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के वाहनों पर भी जीपीएस लगाए गए हैं जिससे कि उनके मूवमेंट की मॉनिटरिंग संभव हो सकी है। जिले की विभिन्न सीमाओं पर बनाए गए 15 चेक पोस्ट में से प्रत्येक पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के सातरुंडा में चेक पोस्ट बनाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सैलाना के अमरगढ़, कुंडा, बोरदा, सेरा, सज्जनपुरा, गड़ीकटारा, कुंदनपुर, अमरपुरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के आरटीओ बैरियर साकथली फंटा, सुखेड़ा, निपानिया फंटा, कोटडी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के भोजाखेड़ा फंटा, कलसिया फंटा, मजनपुरा में चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिनके माध्यम से वाहनों की आवाजाही पर सतत् नजर रखी जाती है अपराधिक तत्वों पर भी नियंत्रण रखा जा रहा है।

चौथे चरण के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर चलेगा यह अभियान

चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होना है। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर सात मई से यह अभियान शुरू हो गया है। इसमें देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरदजोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story