ग्वालियरः मां की साड़ी पहनकर घर से निकला 14 वर्षीय छात्र, चार दिन से लापता

ग्वालियरः मां की साड़ी पहनकर घर से निकला 14 वर्षीय छात्र, चार दिन से लापता
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मां की साड़ी पहनकर घर से निकला 14 वर्षीय छात्र, चार दिन से लापता


ग्वालियर, 22 दिसंबर (हि.स.)। शहर में मां की साड़ी और जेवर पहनकर घर से निकले 9वीं के छात्र का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी खंगाले तो छात्र साड़ी पहनकर जाता नजर आया। उसके कमरे की भगवान की मूर्ति भी गायब है। पुलिस मान रही है कि वह मथुरा-वंदावन गया होगा। पुलिस ने छात्र की तलाश में एक टीम वृंदावन भेजी है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित एक मल्टी में रहने वाले चौदह वर्षीय 9वीं का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। छात्र के पिता ने पुलिस थाना पहुंचकर बताया है कि चार दिन पहले सुबह किसी आवश्यक कार्य से मैं और मेरी पत्नी बानमोर मुरैना गए हुए थे। घर पर उनके दो बेटे अकेले थे। सुबह जब निकले थे तो वह स्कूल गए थे। शाम को जब मां-पिता वापस आए तो घर पर छोटा बेटा था, जबकि बड़ा बेटा गायब था। जब उसके बारे में पूछा तो छोटे बेटे ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। माता-पिता ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो वह उसके कमरे में पहुंचे तो पता चला कि उसके कमरे से भगवान की मूर्ति गायब है। दूसरे कमरे से छात्र की मां की साड़ी के अलावा अन्य सामान भी गायब था और कुछ कैश भी नहीं मिल रहा था।

पिता ने मामले की शिकायत करते हुए अपहरण की आशंका जताई। लापता के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। इसमें छात्र मां की साड़ी पहनकर घर से निकलता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के मोबाइल से वृंदावन-मथुरा की लोकेशन तलाशी गई है और घर से भगवान की मूर्ति भी गायब है। ऐसे में संभावना है कि नाबालिग मथुरा या वृंदावन पहुंचा है। छात्र की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story