भोपाल रेल मंडल के बुधनी में ब्लाक से 13 दिन तक 14 ट्रेनें निरस्त 12 के मार्ग बदले
इंदौर, 25 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी रेल लाइन को जोड़ा जाना है। इसके लिए ब्लाक लिया गया है। ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से शुरू होने वाली और गुजरने वाली 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा 12 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
पहले भी इस खंड में कार्य के लिए ब्लाक लिया गया था, लेकिन दूसरे दिन ही स्थगित कर दिया गया। अब दोबारा ब्लाक लिया गया है। भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन के लिए ब्लाक के दौरान इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 5 दिसंबर को डा. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस और 6 दिसंबर को नागपुर-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रतलाम मंडल से गुजरने वाली नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर, जयपुर-नागपुर 8 दिसंबर, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद 7 नवंबर से 8 दिसंबर, हैदराबाद-हिसार-हैदराबाद, चेन्नई-बीकानेर-चेन्नई और हिसार-तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
इस प्रस्तावित ब्लाक के कारण एक दर्जन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इंदौर से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक वाया भोपाल-कटनी मुडवारा-न्यू कटनी जंक्शन तक चलेगी। वहीं रतलाम मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें भी भोपाल मंडल के प्रस्तावित ब्लाक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।