अनूपपुर: दो थाना क्षेत्र में रात्रि काम्बिंग गश्त में लम्बे समय से फरार 13 वारण्टी गिरफ्तार
अनूपपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश पर गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि थाना कोतवाली एवं थाना रामनगर क्षेत्र में तलाशी गश्त के दौरान लम्बे समय से फरार अनूपपुर में 07 एवं थाना रामनगर में 6 वारण्टी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, सतानंद कोल, आरक्षक गुपाल यादव, गिरीश चौहान, संजय सिहं द्वारा लम्बे समय से फरार 07 वारण्टी को रात्रि में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जिसमें 35 वर्षीय भूषण सिहं पुत्र लाला सिहं गोड़ निवासी ग्राम खांड़ा, 23 वर्षीय लाला कोल पिता शंकर कोल निवासी ग्राम सकरिया, उम्र 48 वर्षीय मूलचन्द केवट पुत्र भीमसेन केवट निवासी ग्राम छुलकारी, 23 वर्षीय राजू उर्फ डब्बू केवट पुत्र राजेश केवट निवासी ग्राम छुलकारी, 45 वर्षीय राजेश केवट पुत्र रामभुवन केवट निवासी ग्राम छुलकारी, 23 वर्षीय श्याम उर्फ सेम प्रसाद चौधरी पुत्र गोरेलाल चौधरी निवासी जल्दाटोला बिजौड़ी, 32 वर्षीय छेदीलाल कोल पुत्र छत्रपति कोल निवासी ग्राम बरबसपुर के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक प्रकरणो में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर चैनवती ताराम की न्यायालय द्वारा आरोपियो के न्यायालय में साक्ष्य पेशी पर लम्बे समय से उपस्थित न होने के कारण गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये गया था।
थाना रामनगर में 06 वारण्टी,न्यायालय में किया प्रस्तुात
थाना रामनगर में कांबिग गस्त के दौरान गिरफ्तारी वारन्टियो की तलाश करने उपनिरीक्षक एसएल मरावी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बाबूलाल परस्ते, सउनि उमेश तिवारी, सउनि धर्मेन्द्र महोबिया, विनोद नाहर, अशोक सिहं, प्रआर. सनत द्विवेदी, प्रआर. निरंजन खलखो, प्रआर० बसन्त कोल, आर० अनुराग भार्गव, आर.अंशू कुमार, आर. मनोज उपाध्याय, आर. मदन पाटिल, आर. अनुराग सिहं, आर. विनोद मरावी द्वारा वर्ष 2020 से मारपीट, गाली गलौज के फरार आरोपी वारण्टी 71 वर्षीय प्रेमलाल केशवरे पुत्र धनीलाल केशवरे निवासी सिविल दफाई राजनगर, 21 वर्षीय हीराचंद केवट उर्फ गोल्डन पुत्र बबलू केवट निवासी कच्ची दफाई झीमर, 40 वर्षीय रामप्रसाद उर्फ हवेली पुत्र अजुर्न कोल निवासी विशेषर दफाई राजनगर, रामभजन लोनी पुत्र रामलाल लोनी निवासी दर्री टोला मलगा, सूरजकोल उर्फ पचौनी पुत्र सुखलाल कोल निवासी वार्ड क्रं० 01 विशेषर दफाई राजनगर एवं चोरी के फरार आरोपी रूपेश कुमार केवट पुत्र अशोक केवट आमाडांड को गिरफ्तार कर कोतमा न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जनता से अपील की है कि जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के मोबाइल नंबर 7049143426, 7000607075 पर दें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।