ग्वालियरः जिला प्रशासन ने बेशकीमती 13 बीघा सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

ग्वालियरः जिला प्रशासन ने बेशकीमती 13 बीघा सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिला प्रशासन ने बेशकीमती 13 बीघा सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त


- साडा की 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह की तीन बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण मशीनों से कराए ध्वस्त

ग्वालियर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की लगभग 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह से जुड़ी बेशकीमती लगभग तीन बीघा सरकारी माफी की जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। ग्वालियर सिटी एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन, नगर निगम, साडा व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य लगभग 16 करोड़ 30 लाख रुपये आंका गया है।

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि साडा के सर्वे क्रमांक-630, 656 व 628/2 की लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा 43 भू-खण्डों पर अवैध रूप से कंक्रीट-लोहे के पिलर व नीम भरकर दीवारें बना ली गईं थीं। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के मदाखलत दस्ते व जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर बेजा कब्जे हटा दिए गए हैं। इसी तरह दरगाह बाबा कपूर से जुड़ी तीन बीघा बेशकीमती शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। साडा के अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन को सुरक्षित कर साडा की शासकीय भूमि होने से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, नायब तहसीलदार सतेन्द्र सिंह तोमर व लाल सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी मदाखलत नगर निगम अतिबल सिंह यादव, थाना प्रभारी बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर व थाना प्रभारी पुरानी छावनी विनय तोमर सहित दोनों थानों का पुलिस बल तथा साडा के उप यंत्री नवल सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story