अनूपपुर: डेढ़ करोड़ कीमती 120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक जब्त

अनूपपुर: डेढ़ करोड़ कीमती 120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक जब्त
WhatsApp Channel Join Now


अनूपपुर: डेढ़ करोड़ कीमती 120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक जब्त


अनूपपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के समीप शनिवार की शाम 4 कोयले से भरे ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है। चारों वाहनों में भरे लगभग डेढ़ करोड़ कीमत का 120 टन कोयला जब्त किया गया है। पुलिस ने चारों वाहनों को अमरकंटक थाने में खड़ा कराया है। जिसमें वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1815, वाहन क्रमांक सीजी 15 डी आर 9763, सीजी 31ए1817, सीजी 31ए 1810 शामिल हैं।

जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के पास 4 ट्रक को रोकते हुए वाहन की तलासी लेने पर वाहन में कोयले से भरा पाये जाने पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 1817 में वाहन चालक 38 वर्षीय राकेश साहू पुत्र कन्हैयालाल साहू निवासी झलपा बिलासपुर तथा वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल, वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1810 में वाहन चालक 61 वर्षीय श्याम बाबू सरिवान पुत्र प्रकाश निवासी पटेरा टोला थाना गौरेला, वाहन स्वामी कृष्ण अग्रवाल एवं वाहन क्रमांक सीजी 15 डी आर 9763 में ट्रक चालक 36 वर्षीय साधेराम दहिरे पुत्र पवन निवासी मुंगेली, वाहन स्वामी देवदास मानिकपुरी निवासी बंधवा पारा बिलासपुर तथा वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1815 में वाहन चालक 46 वर्षीय सूरज परस्ते पुत्र शंभू निवासी पेंड्रा एवं वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल पर सभी के विरुद्ध धारा 379, 414 तथा खनिज अधिनियम की धारा4/21 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने चारों वाहनों में भरे 120 टन कोयले कीमत लगभग डेढ़ करोड़ को वाहन सहित जप्त करते हुए अमरकंटक थाने में खड़ा कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story