मप्रः शनिवार को भी 12 नवनिर्वाचित सदस्य पहुंचे विधानसभा
- अब तक 142 नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्ण की औपचारिकताएं
भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नये सदस्यों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को अवकाश वाले दिन भी विधानसभा का स्वागत कक्ष खोला गया, जिसमें कुल 12 सदस्य निर्वाचन प्रमाण पत्र लेकर विधानसभा पहुंचे। इस तरह अब तक कुल 142 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर अपनी औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
जनसम्पर्क मंत्री एवं रीवा से नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार को विधानसभा पहुंचकर प्रमुख सचिव से सौजन्य भेंट की। प्रमुख सचिव ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात शुक्ला ने नवीन विधानसभा गठन संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
विधानसभा पहुंचने वाले अन्य प्रमुख सदस्यों में राजकुमार कर्राह, मनोज चौधरी, विक्रम सिंह, अनिरुद्ध मारू, चैतन्य कश्यप, कमल मर्सकोले, नागर सिंह चौहान, जगन्नाथ सिंह, प्रियंका पेंची, संदीप जायसवाल एवं डॉ मोहन यादव ने विधानसभा पहुंचकर सोलहवीं विधानसभा के गठन संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश