मंडलाः पिकअप और टैम्पो के बीच भिड़ंत में एक की मौत, 12 लोग घायल
मंडला, 22 मई (हि.स.)। जिले के बीजाडांडी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मनेरी क्षेत्र में ग्राम पोनियामॉल के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और गामा (टैम्पो) के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
मनेरी चौकी पुलिस के मुताबिक, ग्राम साल्हे पानी से मनेरी की ओर जा रहे टैम्पो की बुधवार को निवास से मनेरी मार्ग पर ग्राम पोनियामॉल के पास सामने से दहेज़ का सामान लेकर आ रहे पिकअप से टक्कर हो गई। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बीजाडांडी एवं निवास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
मनेरी चौकी प्रभारी पुनीत वाजपेई ने बताया कि हादसे में दोनों ही वाहनों में सवार करीब 12 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ को गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।