जबलपुरः एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम में 113 बंदियों ने सीखी तनाव मुक्त रहने की कला
जबलपुर, 26 मई (हि.स.)। बंदियों को तनावमुक्त रहने की कला सिखाने के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा केन्द्रीय जेल जबलपुर में चार दिवसीय एडवांस मेडीटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। गत 23 मई से शुरू हुआ यह मेडीटेशन रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें जेल के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 113 बंदियों ने भाग लिया।
इस दौरान संस्था से वरिष्ठ प्रशिक्षक अरूणा सरीन,निरंजन कौर ठिंड, अजय कुमार वलेचा, डा. विजय चक्रवर्ती, रानु उपाध्याय, मीता पवार, सुनीला पवार, ममता गोखले, बृह्मानंद पाण्डेय, मयूर खत्री ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा अप्रैल माह में आठ दिवसीय प्रिजन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। उन्हीं बंदियों को इस प्रोग्राम के एडवांस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।