राजगढ़ः जालपा धाम तक निकली 11 साै 11 मीटर चुनरी यात्रा, जगह-जगह स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जालपा धाम तक निकली 11 साै 11 मीटर चुनरी यात्रा, जगह-जगह स्वागत


राजगढ़,6 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय राजगढ़ में हिन्दू चेतना मंच और विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में रविवार को 11 साै 11 मीटर चुनरी यात्रा निकाली गई, जो राजगढ़ के राजमहल प्रांगण से शुरु होकर मां जालपादेवी धाम पहुंची। जहां देवी मां की पूजा-अर्चना कर चुनरी अर्पित की गई। यात्रा में बड़ी तादाद में भक्त शामिल हुए।

हिन्दू चेतना मंच और विहिप के तत्वावधान में निकाली गई चुनरी यात्रा कन्याओं के पादपूजन के बाद राजमहल प्रागंण से शुरु हुई। राजगढ़ से 7 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी पर स्थित मां जालपादेवी धाम तक 11साै 11 मीटर चुनरी यात्रा निकली। जिसमें बड़ी तादाद में महिला, युवा और बुजुर्ग उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ शामिल हुए। शहर से निकली चुनरी यात्रा का सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया, साथ ही भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह अल्पाहार के स्टाॅल लगाए गए। वहीं राजगढ़ से जालपा देवी धाम तक भक्तों की सुविधा के लिए कारपेट बिछाए गए। चुनरी यात्रा में आर्कषक झांकियां सजाई गई, साथ ही शामिल श्रद्धालुजनों ने ढाेल की धुन पर देवी मां के जयकारे लगाकर आनंद लिए। भक्तों की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर जगह-जगह पुलिसबल तैनात किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story