मंदसौर : 11 साल की बच्ची पर कुत्तों का हमला, मौत
मंदसौर 12 मार्च (हि.स.)। जिले के भानपुरा में 11 साल की बच्ची पर 5 से 7 कुत्तों ने हमला कर दिया। घटना लोटखेड़ी गांव मंगलवार दोपहर एक बजे हुई। मृतक बच्ची का नाम तनिशा बैरागी है। उसके परिजन खेत पर फसल की कटाई में जुटे थे। वह दूसरे खेत पर अकेली थी। परिजन उसे भानपुरा अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गौरव सिजेरिया ने बताया कि दोपरह में लगभग 1.30 बजे चिकित्सालय में घायल बच्ची को लेकर उसके परिजन आए थे। घायल बच्ची को बुरी तरह से कुत्तों में नोच डाला था, जब इसकी जांच की गई तो यह मृत पाई गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अषोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।